अमित ढल्ल, रिंकू ढल्ल , बब्बू सीदाना इंचार्ज आप पार्टी वार्ड नं 69, काका जैरथ , गुरप्रीत कौर ने प्रदर्शन में शामिल हो जताया रोष
टाकिंग पंजाब
जालंधर। देश भर मे आम आदमी पार्टी ने केजेरीवाल के सपोर्ट मे अनशन का प्रोग्राम रखा गया। जालंधर आम आदमी पार्टी के टीम ने कंपनी बाग के बाहर अनशन डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट आम आदमी पार्टी अमृतपाल सिंह की लीडरशिप मे रखा गया। इसमे अमित ढल्ल, रिंकू ढल्ल , बब्बू सीदाना इंचार्ज आप पार्टी वार्ड नं 69, काका जैरथ , गुरप्रीत कौर , रुपिन्दर सिंह , हरमिन्दर कौर व अन्य नेता माजूदथे . इस दौरान सभी पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन नेताओं अमित ढल्ल, रिंकू ढल्ल, बब्बू सीदाना (इंचार्ज आप पार्टी वार्ड नं 69) का कहना था कि सीएम केजरीवाल व आप के बाकी नेताओं पर झूठे केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही कर रही है। उनके नेताओं के खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज किए गए हैं और उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जो भी बोलता है उसके पीछे ईडी या सीबीआई लगा दी जाती है। इसीलिए वह आज इस मांग के साथ उपवास धरने पर बैठे हैं कि उनके नेताओं पर दर्ज किये झूठे केस रद्द किये जाएं और उन्हें जल्द रिहा किया जाए।