कदवार कांग्रेसी नेता तजिंदर सिंह बिट्टू व पूर्व सांसद की पत्नी कर्मजीत कौर हुए भाजपा में शामिल

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

संतोख चौधरी के बेटे का अभी तक नहीं उठा कांग्रेस से विश्वास.. टिकट न मिलने से खफा विक्रम चौधरी ने नहीं की भाजपा जॉईन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। महानगर जालंधर के 2 बड़े नेताओं ने कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। जालंधर से कांग्रेस के सांसद रहे संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर व सीनियर कांग्रेसी नेता तजिंदर सिंह बिट्टू ने दिल्ली में भाजपा जॉइन कर ली। हालांकि कर्मजीत चौधरी के बेटे विक्रम चौधरी ने कांग्रेस नहीं छोड़ी है व उनका कहना है कि वह अभी कांग्रेस में हीं रहेंगे। 

     कर्मजीत कौर चौधरी के बेटे विक्रमजीत सिंह फिल्लौर से कांग्रेस की टिकट पर विधायक हैं। जालंधर से उनके परिवार को टिकट न मिलने व चरणजीत चन्नी को उम्मीदवार बनाने का उन्होंने खुला विरोध किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी मां के साथ कांग्रेस नहीं छोड़ी, यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है।     भाजपा में शामिल होने वाली कर्मजीत कौर चौधरी का आरोप है कि उनके पति की पार्टी प्रति वफादारी को दरकिरनार करके कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री को टिक्ट दे दी जो कि विधानसभा चुनाव में 2 सीटों से हारे थे। उधर दूसरी तरफ कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े रहे कदवार नेता तजिंदर सिंह बिट्टू ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया।       भाजपा में शामिल होने के दौरान बिट्टू ने कहा कि पंजाब की तरक्की के लिए अब बहुत जरूरी हो गया है कि जो सरकार सेंटर में हो, वो ही सरकार पंजाब में भी रहे। मैंने पंजाब की भलाई के लिए ही बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है। बिट्टू ने कहा कि बीजेपी ने जितना कार्य सिख समुदाय के लिए किया है, उतना किसी सरकार ने नहीं किया। पंजाब में राज करने वाली पिछली सरकारों की वजह से पंजाब बहुत पीछे चला गया है व अब पंजाब को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए सिर्फ बीजेपी की एकमात्र पार्टी नजर आ रही है।       इस दौारान कर्मजीत कौर ने कहा कि मेरे परिवार ने लंबे समय तक कांग्रेस, पंजाब व जालंधर की सेवा की। मेरे पति ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जान की कुर्बानी दी थी। मेरे पति की दी कुर्बानी के बावजूद कांग्रेस ने मेरी व मेरे परिवार की अनदेखी की। कांग्रेस की अनदेखी के चलते ही मैं पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो गई। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के इस मंच से यह संकल्प करती हूं कि बीजेपी के साथ मिलकर पंजाब के लोगों की भलाई के लिए हर कार्य करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *