चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकन्डरी एजूकेशन, नई दिल्ली की ओर से घोषित किए गए 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिट्युशनज की सभी ब्रांचों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न स्ट्रेमों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए। जिसमें मेडीकल स्ट्रीम में छात्रा हरजोत सिंह ने 95%, हिमांशी 94 %, करणवीर 92 %, आशिका गोयल 91%, सचनूर कौर गोत्रा 90%, नौहारिका 92 %, हरजोत जांगड़ा 95 %, शेर्या राणा ने 93 % अंक प्राप्त किए। इस के अलावा नान-मेडीकल स्ट्रीम में छात्र जीतेश जोशी 93.4%, दुर्वा गर्ग 92. 2 %, दिव्या सिंगला 90 %, दीपांशु कुमार 90 %, प्रत्यांशु ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कार्मस स्ट्रीम में छात्र वंशिका 90%, रिद्धिमा 96 %, गुरलीन कौर 93.2%, दिया 91 %, शिवम्सपरा 90.2%, नवदीप कौर 90 %, रिद्धिमा ने 91.2%, रवजोत ने 91. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। आर्टस स्ट्रीम में पलक चौहान ने 97 %, जानवी बेहाल 91%, मीनाक्षी 92%, केशी 90% और इंदरप्रीत सिंह ने 93 प्रतिशत, उर्वशी शेखावत 90% और अंजलि राणा ने 95% अंक प्राप्त किए। विधार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।