होटल इंडस्ट्री में बढ़ती डिमांड को देखते हुए सेंट सोल्जर बना छात्रों की पहली पसंद

आज की ताजा खबर शिक्षा

सिर्फ पंजाब, हिमाचल ही नहीं भारत के अन्य राज्यों से भी छात्र सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट में लेना चाहते हैं दाखिला

टाकिंग पंजाब

जालंधर। होटल इंडस्ट्री में बढ़ रही रोजगार की संभावनों व पीछे वर्षों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखते हुए सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में दाखिले लेने के प्रति छात्रों की रुचि बनी हुई है। इस के बारे में जानकारी देते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि होटल इंडस्ट्री बहुत तेजी से विकसित हो रही है जिसके चलते इसमें काम करने वाले लोगों की डिमांड में भी तेजी आयी है। सिर्फ पंजाब, हिमाचल ही नहीं भारत के अन्य राज्यों से भी छात्र सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट में दाखिला लेना चाहते हैं इसका सीधा सीधा सा कारण कॉलेज स्टाफ की काबिलियत, प्लेसमेंट रिकॉर्ड, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग है। जिसके बाद हर छात्र व उसके माँ बाप बच्चे के भविष्य को सुरक्षित महसूस करते है। छात्र अपने रुचि के अनुसार मास्टर्स इन होटल मैनेजमेंट, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फ़ूड प्रॉडकशन, फ्रंट ऑफिस, फ़ूड एंड बेवरीज, बेकरी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने कहा कि हर वर्ष होटल मैनेजमेंट छात्रों की देश-विदेश के नामी होटलों में योग्य छात्रों की 100 फीसदी प्लेसमेंट हो रही है। छात्रों को पूरी तरह से प्लेसमेंट के लिए तैयार करने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, बड़े स्तर पर समाजिक इवेंट्स किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *