प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की स्टाफ वैलफेयर सोसाइटी के प्रयास की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की स्टाफ वैलफेयर सोसाइटी द्वारा इंटरएक्टिव सैशन का आयोजन किया। बतौर रिसोर्स पर्सन पोस्ट विभाग से पब्लिक रिलेशन इंस्पैक्टर जालंधर विशाल महाजन व डिवेलपमैंट आफिसर पोस्टल लाइफ इंश्योरैंस भरत कटारिया उपस्थित थे। एचडीएफसी बैंक से ब्रांच मैनेजर निशांत गुप्ता ने स्टाफ व फैकल्टी सदस्यों को पोस्टल विभाग व एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली सेविंग स्कीम के बारे में बताया। विशाल महाजन ने पोस्टल विभाग द्वारा दी जाने वाली लाइफ इंश्योरैंस स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आंचल चोपड़ा ने एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने खाताधारकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्टाफ वैलफेयर सोसाइटी के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी को रिटायरमेंट के बाद निश्चिन्त जीवन जीने के लिए सेविंग अवश्य करनी चाहिए। इस सेशन में फैकल्टी व स्टाफ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। मंच संचालन जूलोजी विभाग से डॉ. साक्षी वर्मा ने किया।