बस कुछ ही मिन्टों का इंतजार …तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

राष्‍ट्रपति भवन में तैयारियां पूरी.. बीजेपी ही नहीं, सभी दलों के मंत्री देखने को मिल सकते हैं मोदी मंत्री मंडल में

टाकिंग पंजाब

नई दिल्‍ली। देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र दामोदर दास मोदी थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शाम 07.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, लकिन मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण से ज्‍यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा। समारोह के विशेष अतिथि दिल्‍ली पहुंच चुके हैं।    राष्‍ट्रपति भवन में तैयारियां पूरी हो गई हैं। राजधानी में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रूट्स डायवर्ट किए गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों से मुलाकात के दौरान कहा कि गवर्नेंस पर ध्‍यान दें और सुनिश्चित करें कि परियोजनाएं समय पर पूरी हों। पीएम मोदी आज शपथ ग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे, जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।      मोदी मंत्रिमंडल में इस बार 65 मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं, लेकिन कई पिछली सरकार में मंत्री रहे नेताओं को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिलती दिखाई नहीं दे रही है। बीजेपी इस बार अपने दम पर बहुमत से 32 दूर है, जिसके चलते नई सरकार में सहयोगियों को करीब एक दर्जन मंत्रालय बांटे गए हैं। मोदी की मजबूरी तो यहां तक बन गई है कि पिछली सरकार में स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर को अहम मंत्रालयों का जिम्मा दिया गया था   अब लग रहा है कि फिलहाल इन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा। लोकसभा चुनाव जीत कर आने के बाद भी मोदी की कैबिनेट में जिन्हें मंत्री पद नहीं मिल रहा है, उनमें नारायण राणे, अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रूपाला, ⁠अर्जुन मुंडा शामिल हैं। इसके अलावा इस बार हार का मुंह देखने वाले पूर्व मंत्री, स्मृति ईरानी, आरके सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय को भी कैबिनेट में जगह मिलती नजर नहीं आ रही है।    ये 68 ले सकते हैं मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ –

      अमित शाह, सीआर पाटिल, मनसुख मांडविया, जेपी नड्डा, अजय टम्टा, रवणीत बिट्टू, नितिन गड़करी, रक्षा खड़से, प्रताप राव जाधव, पीयूष गोयल, मुरलीधर मोहोल, रामदास आठवले, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उईके, तोखन साहू, गजेंद्र शेखावत, भगीरथ चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, अश्विन वैष्णव, भूपेन्द्र यादव, जीतन राम माँझी, रामनाथ ठाकुर, नित्यानन्द राय, गिरिराज सिंह, चिराग़ पासवान, सतीश दूबे, राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, अन्नपूर्णा देवी, चंद्र प्रकाश, राजनाथ सिंह शामिल हैं।     इनके अलावा जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिय पटेल, जयंत चौधरी, बीएल वर्मा, एसपीएस बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह, संजय बंडी, जी कृष्णा रेड्डी, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल खट्टर, किरण रिज़िजू, सर्वानंद सोनोसाल, शान्तनु ठाकुर, हर्ष मल्होत्रा, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी, प्रह्लाद जोशी, सुरेश गोपी, निर्मला सीतारामन, श्रीपद नायक, राम मोहन नायडू किंजरापु, चंद्रशेखर पेम्मासानी, मुरलीधर मोहल, एस जयशंकर, जितेंद्र सिंह, शांतनु ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, सर्वानंद सोनोवाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *