भाई अमृतपाल सिंह के मामले में हुई माननीय हाईकोर्ट में सुनवाई.. सीएम का भी आया ब्यान

आज की ताजा खबर पंजाब

हाईकोर्ट ने पूछा सरकार से सवाल… अगर अमृतपाल सिंह देश के लिए खतरा तो उसे अभी तक पकड़ा क्यों नहीं गया ? 

कुछ दिन की चुप्पी के बाद आया पंजाब के सीएम का ब्यान..बोले, पंजाब की शांति से कोई समझौता नहीं, अमन-शांति बनाए रखने पर पंजाबियों का किया धन्यवाद 

टाकिंग पंजाब

अमृतसर। वारिस पंजाब दे के प्रमुख भाई अमृतपाल सिंह को पुलिस की गिरफ्त में होने के शक में उनके समर्थकों ने हाईकोर्ट का रूख किया है। मंगलवार को माननीय हाईकोर्ट में हुई सुनवाई दौरान पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब एफिडेविट में अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताया तो उसे अभी तक पकड़ा क्यों नहीं गया ? हाईकर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार के पास इतना भारी पुलिस बल था। इसके बावजूद अमृतपाल को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। यह पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी को दिखाता है। पुलिस के 80 हजार जवान क्या कर रहे थे। पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल रहा है। इसके जवाब में पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि अमृतपाल अभी फरार है। उस पर एनएसए लगाया गया है। एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि बहुत सी बातें ऐसी हैं, जो वह यहां नहीं बता सकते।    इस दौरान माननीय हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि आपके 80 हजार पुलिस कर्मी क्या कर रहे थे, यह आपका इंटेलिजेंस फेलियर है। इसके बाद माननीय कोर्ट ने यह फैंसला लिया कि 4 दिन बाद फिर इस मामले की सुनवाई होगी। उधर दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो पुलिस की तरफ से अमृतपाल सिंह की एनआरआई पत्नी किरणदीप कौर व परिवार के बैंक खातों, मूवमेंट व संबंधों की जांच की जा रही है। अमृतपाल सिंह ने किरणदीप कौर से 10 फरवरी को शादी की थी। जांच के लिए अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट भी तैयार की गई है। इसके साथ ही संगठन सिख फॉर जस्टिस ने अमृतपाल सिंह पर हुई इस कार्रवाई का विरोध करते हुए दिल्ली के बवाना स्थित प्रगति तीन पावर प्लांट पर हमले की धमकी दी है।   सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने एक बयान जारी कर सिखों से असहयोग आंदोलन शुरू करने और दिल्ली को शटडाउन करने की अपील की है। इस मामले में पहली बार पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की शांति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमन-शांति बनाए रखने पर पंजाबियों का धन्यवाद किया है। सीएम मान का कहना है कि कुछ लोग बीते दिनों विदेशी ताकतों के साथ मिलकर पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश में थे, जिन्हें पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरों के बेटों को गलत दिशा में लेकर जाना आसान है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।    सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीते दिनों कुछ लोग विदेशी ताकतों के हत्थे चढ़ पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। नफरत भरी स्पीच दे रहे थे व कानून के खिलाफ बोल रहे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और वह सभी पकड़े गए हैं। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। पंजाब की अमन-शांति उसके लिए सर्वोपरि है। अगर कोई ताकत देश के खिलाफ पंजाब में पनप रही हो तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि इतिहास गवाह है, जिसने भी पंजाब की आपसी भाईचारे की सांझ को भंग करने की कोशिश की तो पंजाबियों ने उसका मुंह तोड़वां जवाब दिया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पूरे पंजाब से किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है।     पूरे पंजाब में कहीं भी कंकर चलने तक की खबर सामने नहीं आयी, जिससे उनका भी हौसला बढ़ा है। आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त पार्टी है। वहीं पता चला है कि गृह मंत्रालय अमृतपाल के देश में फैले नेटवर्क पर एक साथ धावा बोलने की तैयारी में है। उसके समर्थक 9 राज्यों में हैं। इसलिए इन राज्यों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा चुकी है।सरकार ने 72 घंटे बाद आधे पंजाब में दोपहर 12 बजे के बाद इंटरनेट शुरू कर दिया है। हालांकि मोगा, तरनतारन, फिरोजपुर, संगरूर, अमृतसर पर इंटरनेट और एसएमएस सेवा 23 मार्च दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *