नामांकन करने पहुंचे आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने साधा भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल पर निशाना

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

बोले, जनता ने शीतल अंगुराल को दी थी पांच साल की जिम्मेदारी, 2 साल में ही हो गई उनकी बस..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को सबसे पहले दोपहर 12 बजे के करीब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सांसद राज कुमार चब्बेवाल व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने से पहले मोहिंदर भगत ने भार्गव कैंप स्थित कबीर मंदिर में माथा टेका।   इसके बाद मोहिंदर भगत ने अपने पिता पूर्व भाजपा मंत्री भगत चुन्नी लाल के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। हालांकि बेटे के भाजपा छोड़ कर आप में जाने से भगत चूनी लाल नाराज चल रहे हैं। नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुे मोहिंदर भगत ने कहा कि आप ने शीतल अंगुराल को विधायक बनाया। इसके बाद आप को ही बुरा-भला कह उसने इस्तीफा दे दिया और फिर वापस लेने चला गया। भगत ने कहा कि लोगों ने शीतल अंगुराल को पांच साल की जिम्मेदारी थी, मगर 2 साल में ही उनकी बस हो गई  मोहिंदर भगत ने कहा कि उनके जिम्मेदारी से भाग जाने के कारण ही अब उप चुनाव करवाना पड़ रहा हैं। अब लोगों ने मन बना लिया है कि उन्होंने राज्य की सरकार को ही मौका देना है। इस दौरान आप मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों के साथ किए गए वायदे पूरे किए हैं, इसलिए लोग हमें दोबारा मौके जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी कोई कमी रही है, वहां वहां काम किया जा रहा है। चीमा ने कहा कि अंगुराल ने पार्टी और लोगों के साथ धोखा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *