फुटवियर निर्माताओं ने ऑल इंडिया एमएसएमई फुटवियर काउंसिल के अह्वान पर किया राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन

आज की ताजा खबर बिजनेस

इंडस्ट्री ने बस्ती शेख, बस्ती बावा खेल, इंडस्ट्रियल एरिया, ग्लोब कॉलोनी, अमन नगर, पठनकोट रोड , कँगनीवाल व अलावलपुर में रोष  किया प्रदर्शन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सोमवार को 13 राज्यों के फुटवियर निर्माताओं व उससे संबंधित उद्योगों ने केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के फुटवियर पर बीआईएस गुणवत्ता प्रमाणन को अतार्किक रूप से लागू करने के खिलाफ असहमति जताते हुए विरोध दिवस मनाया है। राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन ऑल इंडिया एमएसएमई फुटवियर काउंसिल द्वारा आयोजित किया गया था।     जालंधर की इंडस्ट्री ने आज सुबह 11:00 बजे बस्ती शेख, बस्ती बावा खेल, इंडस्ट्रियल एरिया, ग्लोब कॉलोनी, अमन नगर, पठनकोट रोड , कँगनीवाल व अलावलपुर में रोष प्रदर्शन किया, जिसमें 100 से ज़्यादा फ़ैक्टरी मालिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर रबड़ फुटवियर मैन्युफ़ैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान नीरज अरोड़ा ने कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उठाए गए मुद्दों पर इसे सरल, व्यावहारिक व वैज्ञानिक बनाने के लिए कई सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।      इसमें एक फैक्ट्री एक लाइसेंस, कम परीक्षण और वह भी तैयार उत्पाद पर, परीक्षणों में लंबा अंतराल, वर्तमान परिदृश्य में रासायनिक परीक्षणों की व्यवहार्यता, 31 दिसंबर से पहले निर्मित स्टॉक को बेचने का समय और पुन: प्रसंस्कृत सामग्री का उपयोग करने के विकल्प शामिल हैं। मगर अफसोस है कि इनमें से कोई भी मुद्दा अभी तक अमल में नहीं आया है। इससे व्यापारियों की मुश्किलें बढ रही हैं, क्योंकि सभी प्रकार के फुटवियर के लिए बीआईएस मानदंडों को लागू करने के लिए केवल तीन महीने ही बचे हैं।    उन्होने सरकार से अपील की है कि इस मुद्दे पर दौबारा विचार किया जाए, नहीं तो इंडस्ट्री तबाह होकर रह जाऐगी। प्रर्दशन करने वालों में बीबी ज्योति, मनोहर लाल अग्गरवाल, कपिल पूँछी, राजिंदर अरोड़ा, इंदरप्रीत सिंह भटिआ, अमित चड्डा, भोला अरोड़ा, नीरज कोहली, सुनील चावला, अनीश अग्गरवाल, नीतिन अग्गरवाल, हनु बंसल, बंटी घई, अंकुश अग्गरवाल, साहिल घई, गौरव अग्गरवाल, विजय शर्मा, निखिल अग्गरवाल, काकु घई, योगेश कोहली, मनु ज्योति, बबलू गुप्ता, विपुल सुखीजा, रोबिन अरोड़ा, सन्नी पूँछी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *