सरकार धक्केशाही कर रही है, 10 जुलाई को जनता जवाब देगी- शीतल अंगुराल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वेस्ट हल्के में होने वाले उपचुनाव से पहले ही हंगामें होने की शुरूआत हो गई है। सोमवार को इस उप चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने आप कार्यकर्ताओं द्वारा उनके लगाए गए पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा दिया। इसके बाद शीतल अंगुराल ने अपने समर्थको के साथ बबरीक चौक स्थित निगम के जोनल कार्यालय के बाहर हंगामा कर दिया। अंगुराल व उसके समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने इसका ठीकरा पंजाब की आप सरकार पर फौड़ा है। शीतल अंगुराल ने कहा कि जब कोई बीजेपी का बोर्ड लगाता है तो उसे उतरवा दिया जाता है। बस्ती गुजा के पास बीजेपी के बोर्ड आप वर्करों ने उतारे गए। भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने कहा कि इस चुनाव में सरकारी अधिकारी भी आम आदमी पार्टी की मदद कर रहे हैं। शीतल ने कहा कि दरअसल लोग आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपने मोहल्लों में घुसने नहीं दे रहे हैं। लोग आप के बोर्ड व झंडे तक नहीं लगा रहे हैं। इसके चलते आप नेता सरकारी अधिकारियों की मदद से चौक-चौराहों पर अपने पोस्टर और बोर्ड लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही का जवाब जनता 10 जुलाई को दे देगी व सरकार को पता चल जाऐगा कि उसका पंजाब में कितना आधार रह गया है। इस दौरान बीजेपी नेता अमित तनेजा सि मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत देने की बात कही। उन्होंने तो नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के तबादले की बात भी कहा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए