दिल्ली सरकार के नए स्कूल के उद्घाटन के लिए पहुंचे केजरीवाल जेल में बंद सिसोदिया को लेकर हुए भावुक…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

कहा, आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है, यह उन्हीं सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले…

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के बवाना के दरियापुर गांव में दिल्ली सरकार के नए स्कूल के उद्घाटन के लिए पहुंचे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भावुक नजर आए। आप सुप्रीमों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है। यह उन्हीं का सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले। मनीष जी को झूठे आरोप लगाकर उन्होंने जेल में डाल दिया गया है।       उन्होनें आगे कहा कि मनीष सिसौदिया को जेल इसलिए भेज दिया गया है क्योंकि वे अच्छा काम कर रहे थे. वे एक अच्छे इंसान हैं। उनके द्वारा कई अच्छे स्कूल खोले गये, जिससे गरीबों के बच्चे पढ़ रहे हैं। मनीष सिसौदिया का यह सपना था। भाजपा पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग ये चाहते हैं कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति खत्म हो जाये, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। मनीष सिसौदिया पर झूठे केस दर्ज किये गये और उन्हें फंसाया गया। वे आज जेल में हैं जहां बदमाशों को रखा जाता है।       अगर मनीष सिसौदिया ने अच्छा काम नहीं किया होता तो वे जेल नहीं जाते। इन्हें डर है कि अच्छे स्कूल में पढ़कर जब बच्चा आम आदमी पार्टी की तारीफ करेगा तो इनका नुकसान होगा। दरअसल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों आबकारी नीति मामले में अनियमितता को लेकर जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में खुलासा किया था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर अलग-अलग तरीकों से 622.67 करोड़ रुपये अर्जित किए थे। ईडी के सूत्रों ने कहा कि पीओसी क्रेडिट नोट, हवाला चैनल और डायरेक्ट किकबैक के जरिए ये जेनरेट किया गया था. चार्जशीट में भी इस आरोप का जिक्र किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *