पंजाब के सीएम ने अग्निपथ’ योजना को बताया सेना का अपमान
पंजाब के सीए बोले, 4 साल की नौकरी व पेंशन भी नहीं.. फैसला वापस ले सरकार
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली > देश के कईं राज्यों में जल रही अग्निपथ की आग के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम पर विरोध जताते हुए सीएम मान ने कहा कि यह कैसी स्कीम है कि 4 साल फौज में रहने के बाद पेंशन भी नहीं मिलेगी। यह सेना का अपमान है व केंद्र इस फैसले को तुरंत वापस ले। केंद्र सरकार की इस अग्निपथ स्कीम का युवा जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट कर इस स्कीम पर अपना विरोध दर्ज कराया है।
युवाओं का गुस्सा बिना सोचे समझे लिए फैसले का नतीजा
अपने ट्वीट में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लिखा है.. 2 साल फौज में भर्ती पर रोक लगाने के बाद केंद्र ने नया फरमान जारी कर दिया है। युवा 4 साल फौज में रहे व बाद में पेंशन भी न मिले। यह फौज का भी अपमान है। देश के युवाओं के साथ धोखा है। देश भर के युवाओं का गुस्सा बिना सोचे-समझे लिए फैसले का ही नतीजा है।