- सुपर क्रीमिका स्वीटस पर जीएसटी विभाग की रेड
टाकिंग पंजाब
श्री राम चौक स्थित सुपर क्रीमिका स्वीटस पर करीब 8 बजे जीएसटी विभाग ने रेड कर दी। विभाग की टीम ने काफी देर तक जांच की लेकिन कुछ भी बताने से मना कर दिया। अब इस मामले में क्या कारवाई की गई है उसका पता जांच खत्म होने के बाद ही लग सकेगा। फिलहाल जीएसटी की टीम कागजी कारवाई में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जी एस टी विभाग को सुचना मिली थी कि सुपर क्रीमिका सवीटस पर बिल को लेकर गड़बड़ चल रही है। इस सूचना के आधार पर यह रेड की गई है।