हर साल अपने आप बढ़ेगी विधायकों की सैलरी.. 40 हजार वेतन के अलावा मिलते हैं लाखों के भत्ते

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

पूर्व विधायक को मिलती है 35 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन.. 5 साल बाद जितने साल विधायक रहे, उतनी बार पेंशन में जुड़ जाते हैं 1600 रुपए

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। विधायकों की सैलरी अब अपने आप ही हर साल बढा करेगी व इसके लिए हर बार विधानसभा में बिल पास नहीं करवाना पड़ेगा। जी हां, इसकी घोषणा राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में बजट पास होने से पहले फाइनेंस व एप्रोप्रिएशन बिल पर हुई बहस का जवाब देते हुए की। उनके अनुसार अब विधायकों के वेतन, भत्ते व पूर्व विधायकों की पेंशन सरकारी कर्मचारियों की तरह ही हर साल बढ़ेगी।  दरअसल सीएम भजनलाल ने कहा कि कई विधायकों व पूर्व विधायकों ने वेतन और पेंशन को लेकर उनसे आग्रह किया था। हालांकि विधायकों के वेतन व पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोतरी कितनी होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। सूत्रों की माने तो कम से कम 10 प्रतिशत सालाना या इसके आसपास का इजाफा तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि फिल्हाल विधायकों को 40 हजार रूपए सैलरी व लाखों रूपए के भत्ते मिलते हैं। भत्तों की बात करें तो विधायकों को विधानसभा या कमेटियों की बैठक में शामिल होने के 2 हजार रुपए मिलते हैं। अगर 15 दिन बैठक हुई तो महीने के करीब 30 हजार मिलेंगे।     एक बार विधायक रहने पर पूर्व विधायक को 35 हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलती है। पांच साल के बाद जितने साल विधायक रहे, उसके बाद हर साल के 1600 रुपए जोड़कर पेंशन मिलती है। जैसे कोई 10 साल विधायक रहा है। उसे पहले पांच साल के 35 हजार और बाकी पांच साल हर साल 1600 रुपए ज्यादा जोड़ते हुए हर महीने पेंशन मिलेगी। इस तरह दो बार विधायक रहने पर 43 हजार, तीन बार के विधायक को 51 हजार, चार बार विधायक रहने पर 59 हजार, पांच बार विधायक रहने 67 हजार, छह बार विधायक रहने र 75 हजार पेंशन मिलती है। पहले पांच साल के बाद हर पांच साल के टर्म में 8000 रुपए जुड़ते जाएंगे।   इसके अलावा पूर्व विधायक के निधन के बाद फैमिली पेंशन का प्रावधान है। विधायक के निधन के बाद पत्नी या उसके एक आश्रित को पेंशन मिलती है। फैमिली पेंशन विधायक को मिलने वाली पेंशन की 50 प्रतिशत होती है। विधायकों के वेतन-भत्ते और पेंशन बढ़ाने के लिए कानून में बदलाव करना होगा। सरकार इस सर पर इसी सप्ताह संशोधन विधेयक ला सकती है। विधायकों से जुड़ा मामला होने के कारण बिल लाने की प्रक्रिया में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। इसे लागू करने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी से सभी विधायकों के वेतन भत्तों में इंक्रीमेंट अपने आप लगना शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *