वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए युवा वर्ग को भी अपना योगदान डालना चाहिए- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के एनएसएस वालंटियर्स व एनसीसी केडेट्स द्वारा पंजाब सरकार के राज्य स्तरीय सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अभियान के पहले दिन एचएमवी की एनसीसी व एनएसएस की लगभग 100 छात्राओं ने मकसूदां सब्जी मंडी व उसके आसपास के इलाके में सफाई अभियान चलाया जिसके अन्तर्गत सडक़ों के किनारे, ग्रीन बैल्ट व सब्जी मंडी के अंदर से सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे, बोतलें, पैकिंग का सामान आदि इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम से डॉ. कृष्ण शर्मा सहायक सेहत अफसर, डॉ. सुमीता अबरोल सहायक सेहत अफसर तथा मोनिका सेनेटरी इंस्पेक्टर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर सडक़ों पर केवल साफ-सफाई ही नहीं की गई बल्कि लोगों को प्लास्टिक वेस्ट का सही प्रबंधन न होने पर होने वाले नुक्सान के बारे में भी बताया गया। लोगों को प्रेरित किया गया कि वह प्लास्टिक के लिफाफे न प्रयोग करें बल्कि कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। एचएमवी की छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन लिखे। पोस्टरों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत इकट्ठे किए गए प्लास्टिक को तोल कर एमआरएफ सैंटरों पर रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आम नागरिकों के साथ-साथ युवा वर्ग को भी अपना योगदान डालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एचएमवी नगर निगम की हर गतिविधि के लिए सदैव साथ देने के लिए तैयार है।