परिंदे अकदामी के राजन स्याल ने मजेदार अंदाज में सीटी ग्रुप के स्टाफ को एक घंटे सिखाया योग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। योगा शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ इंसान की आत्मा को शुद्ध करने का काम करता है। इसी बात को ध्यान में रखकर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस नार्थ कैंपस मकसूदां व साउथ कैंपस शाहपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। 2022 की योग थींम योगा फॉर ह्यूमैनिटी ऑन माइंड को ध्यान में रखकर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस साउथ कैंपस में परिंदे अकदामी के एमडी राजन स्याल ने मजेदार अंदाज में एक घंटे तक स्टाफ मैंबर्स को योगा सिखाया, जिसमें सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, कैंपस के कार्यवाहक निदेशक डॉ. अनुपमदीप शर्मा, रिसर्च एंड प्लैनिंग की डायरैक्टर डॉ.जसदीप कौर धामी व सीटी का अन्य स्टाफ शामिल था।
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस नॉर्थ कैंपस मकसुदां में डिवाइन योग केंद्र की दिपाली की ओर से ऑफलाइन योगा सैशन करवाया गया। सीटी ग्रुप की को-चेरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी ने कहा कि आज का दिन दो वजहों से महत्वपूर्ण है एक यह दिन योग को समर्पित है और दूसरा आज के दिन हमने इन मुश्किल दिनों में इमयूनिटी सिस्टम को सही रखने के गुर सीखे। इसके साथ ही उन्होंने इस दिन को मनाने वाले हर सदस्य का धन्यवाद किया व कहा कि सभी को स्वस्थ जीवन जीने के लिए हर दिन योग करना चाहिए।