प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों की उपलब्धि के लिए दी हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली का कुशल नेतृत्त्व अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है। गत दिनों ‘सीटी ग्रुप ऑफ़इंस्टिट्यूशनस नॉर्थ कैंपस, मकसूदां’ में ”अंतर्विद्यालय कलर्स 2024′ आयोजित इवेंट्स में हमारे विद्यार्थियों ने भी भाग लिया, जिसमें नीनू सिंह मिन्हास तथा भावना सभ्रवाल (गतिविधि प्रभारी) के मार्गदर्शन में यशिका (बारहवीं एफ़) ने ‘मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता’ में पहला पुरस्कार प्राप्त किया। इसी के साथ शिवेक शर्मा (ग्यारहवीं बी) और खुशी मदान (ग्यारहवीं ए) की टीम ने अंग्रेज़ी भाषा में करवाई गई ‘वाद-विवाद प्रतियोगिता’ में दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों की उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन, जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेता प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी।