अमृतसर। सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही गैंगस्टरों का लोगों को धमकियां देने का सिलसिला शुरू हो गया था। पंजाब के कईं लोगों को फिरौती के लिए गैंगस्टरों के नाम पर फोन आ रहे हैं। हाल ही में लारेंस बिश्नौई गिरोह के नाम से कांग्रेस के पूर्व विधायक अमरपाल बोनी अजनाला से ढाई लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी। ऐसी धमकी आने वाले लोगों में पिछली कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके ओम प्रकाश सोनी का नाम भी शामिल हो गया है। सोनी को गैंगस्टरों ने जान से मारने की धमकी दी है व उनसे जान बख्शने के बदले बीस लाख रुपए फिरौती भी मांगी है। इस धमकी के बाद अमृतसर के कैंटोनमेंट थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। फिल्हाल सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन ने इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। डिप्टी सीएम को जिस नंबर से धमकी दी गई है, पुलिस उस व्हाट्सएप नंबर की जांच करवाने में जुट गई है।
सूत्रों की माने तो बुधवार की सुबह पूर्व डिप्टी सीएम के मोबाइल पर अज्ञात वाट्सएप नंबर से कॉल आई। आरोपी ने खुद को गैंगस्टर बताया व बीस लाख रुपए फिरौती की मांग की। इस दौरान आरोपी सोनी को धमकाने लगे कि अगर पुलिस को शिकायत की तो उनके परिवार व उन्हें नुकसान होगा। पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके ओम प्रकाश सोनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।