प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने कार्यक्रम की सराहना, समस्त टीम सदस्यों को दी बधाई।
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन बजाज फाइनैंस के सहयोग से बैंकिंग फाईनैंस व इंशोरैंस स्किल सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कोर्स को-आर्डिनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता ने कहा कि इस कोर्स के आयोजन का मुख्य लक्ष्य छात्राओं को रोजगार सम्बंधी कौशल प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इन 46 दिनों के ऑनलाइन कोर्स की छात्राओं को बैंकिंग, फाइनैंस व इंशोरैंस व साक्षात्कार सम्बन्धी व्यवहारिक जानकारी दी गई। कोर्स को मुख्यत: चार माड्यूल्स से कम्प्राईसिंग मैनेजिंग सैल्फस्वारूपा, कम्यूनिकेशन एंड वर्कप्लेस स्किल, ओवरविऊ ऑफ रिटेल बैकिंग व ओवरविऊ ऑफ फाइनैंस में विभक्त किया गया। इस प्रोग्राम से कुल 49 छात्र लाभान्वित हुए।
प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने समस्त टीम सदस्यों विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली व कामर्स क्लब अध्यक्ष व कोर्स को-आर्डिनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता व कोर्स अध्यक्ष श्रीमती सविता महेन्द्रू तथा डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता के इस प्रयास की सराहना की। श्रीमती बीनू गुप्ता ने इस कोर्स की ट्रेनिंग ओपरेटर अर्चना, ट्रेनर कोर्स इन पंजाब कंवलजीत सिंह, ट्रेनिंग विशेषज्ञ चिंतामणि, नराहर देशपांडे, अश्विनी कुमार पुरी, कनिका कपाही व टैक्निकल टीम राजा डैक्रोज, शीतल गेक्वाड़, विक्रमजीत सिंह, संजीव डेब, दक्षिणा मूर्थी व विधु वोहरा के प्रति इस प्रोग्राम की सफलतापूर्वक समाप्ति में दिए योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।