कईं वार्ड में टिकट को लेकर चल रही मारा-मारी के चलते फंसा पेच .. अपने चहेतों को टिकट दिलाने में लगे नेता
टाकिंग पंजाब
जालंधर। नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी, अकाली दल पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुके हैं। अब आम आदमी पार्टी ने भी 85 वार्ड में से 72 वार्ड में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हालांकि कुछ वार्ड में उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर पेच फंसा हुआ है, जबकि कल नामिनेशन फाइल करने का आखिरी दिन है। जालंधर में वार्ड के गणित को समझे तो इस समय जालंधर के वेस्ट हलके में 23, नॉर्थ हलके में 24, सेंट्रल हलके में 23 और जालंधर कैंट हलके में कुल 15 वार्ड हैं। सभी पार्टीयां इन चुनावों में फूंक फूंक कर कदम रख रही हैं, जिसके कारण सूची आने में समय लग रहा है। वहीं आप के कुछ वार्ड में उम्मीदवारों का तय न हो पाना, टिकट को लेकर दो से तीन उम्मीदवारों के बीच चल रही क्श्मकश का नतीजा लग रहा है। फिल्हाल पार्टी जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर सकती है।