हर वर्ष कॉलेज के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट का अनुपात बढ़ रहा है- प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में एमबीए 2 में पढ़ाई कर रहे गुरप्रीत भगत को कैंपस प्लेसमेंट से येस बैंक में नौकरी मिल गई है। इस मौके कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने बताया कि गुरप्रीत कॉलेज का होनहार छात्र है, जो कॉलेज की हर गतिविधि में आगे बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है, उसकी कड़ी मेहनत से आज वे येस बैंक में 8 लाख प्रति वर्ष के वेतन से नौकरी कर एक अच्छी जीवन शैली व्यतीत कर रहा है प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज ऐसे ही समय समय पर विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंटस का आयोजन करता रहता है और हर वर्ष विद्यार्थियों की प्लेसमेंट का अनुपात बढ़ रहा है।