भाजपा नेता का दावा, कैग रिपोर्ट में पैसों की हेराफेरी का जिक्र, सामने आएगा शराब घोटाले से बड़ा एजुकेशन स्कैम
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कुछ खासा प्रर्दशन न कर पाने व दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखने के बाद आम आदमी पार्टी पर एक नई मुसिबत आ सकती है। पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया तो पहले ही कानून की पकड़ में हैं, इनके बाद यह चर्चा है कि दिल्ली सरकार अब आप के बड़े नेता आतिशी व गोपाल राय पर भी शिकंजा कस सकती है। एक डेली न्यूज पेपर के अनुसार भाजपा के एक नेता ने दावा किया है कि दिल्ली के एजुकेशन डिपार्टमेंट में भी घोटाला हुआ है। भाजपा नेता का कहना है कि घोटाले का सही आंकड़ा तो नहीं पता, लेकिन जब कैग की रिपोर्ट पेश होगी, तो बड़ी हेराफेरी सामने आएगी। मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में जेल गए थे, अब एजुकेशन स्कैम में जाएंगे। बीजेपी के एक विधायक ने अखबार से बातचीत दौरान इशारा देते हुए कहा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। उनके मुताबिक आप सरकार के काम पर कैग की 2 से 3 रिपोर्ट ऐसी हैं जो जारी हुईं तो शराब घोटाले जैसे कईं स्कैम सामने आएंगे। इसमें आतिशी व पूर्व मंत्री गोपाल राय भी फंस सकते हैं। बीजेपी सरकार आप सरकार के वक्त से पेंडिंग कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश कर रही है। बीजेपी के एक विधायक न का कहना है कि कुल 14 रिपोर्ट हैं, जिनमें से लिकर पॉलिसी और हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट पेश की जा चुकी हैं। बीजेपी नेता के अनुसार शराब पॉलिसी में 2002 करोड़ रुपए का नुकसान सामने आया है। वहीं, दूसरी रिपोर्ट पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विस की है। इसमें कोरोना काल में फंड और उसके मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने 300 करोड़ रुपए जरूरत होने पर भी खर्च नहीं किए। सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता का कहना है कि हमने पहले विधानसभा सत्र में सिर्फ एक रिपोर्ट जारी करने का मन बनाया था। बाद में हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी जारी कर दी। इसका यह मतलब नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अब चैन की सांस ले सकते हैं। कुल 12 रिपोर्ट अब भी लाइन में हैं। कुछ-कुछ समय पर यह जारी होती रहेंगी। इन 12 में से 2-3 रिपोर्ट में आप सरकार पर गंभीर आरोप हैं। कई पूर्व मंत्री पहले से जांच के दायरे में हैं, जो नए मामलों में भी फंस सकते हैं। पार्टी के कुछ और पूर्व मंत्रियों पर गंभीर आरोप लग सकते हैं। सूत्रों की माने तो शराब घोटाले के बाद अगर आप सरकार का दूसरा बड़ा घोटाला सामने आएगा, तो वह एजुकेशन डिपार्टमेंट का होगा। नई सरकार ने जिन 14 रिपोर्ट्स का जिक्र किया था, उसमें शिक्षा विभाग की ऑडिट रिपोर्ट, स्कूलों के बुनियादी ढांचे, टीचर्स की भर्ती व एजुकेशन पॉलिसी में बजट के इस्तेमाल की समीक्षा रिपोर्ट शामिल हैं। इस पर सवाल उठा कि यह रिपोर्ट अभी सदन में क्यों पेश नहीं की ? तो सूत्रों की माने तो सरकार सारे झटके एक साथ नहीं देगी। सूत्र बताते हैं कि अभी तो 5 साल बाकी हैं, सही समय देखकर जनता के सामने शिक्षा विभाग की रिपोर्ट रखी जाएगी। दिल्ली सरकार आप के दौर में हुए घोटालों की परतें खोलने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो कुछ घोटाले पंजाब विधानसभा चुनाव के आसपास भी सामने लाए जाएंगे, इसमें से एक शिक्षा घोटाला भी हो सकता है। केजरीवाल ने जिस एजुकेशन मॉडल पर इंटरनेशनल अवॉर्ड बटोरे, आप सरकार ने पूरे देश में जिस मॉडल का प्रचार किया व वाहवाही लूटी, यह रिपोर्ट उसे बिल्कुल खत्म कर देगी। एजुकेशन डिपार्टमेंट की कैग रिपोर्ट आप के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।