पुलिस के 2-2 एएसआई करते रहे बाथरूम के बाहर इंतजार, हवालाती फरार
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गोराया थाने की पुलिस एक हवालाती का मेडिकल करवाने सिविल अस्पताल में लेकर आईं थी। हवालाती ने पुलिस से बाथरूम जाने का बहाना बनाया व पुलिस को गचा देकर भागने में कामयाब हो गया। हवालाती के भाग जाने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो मोके पर मौजूद पुलिस के हाथ पाँव फूल गए। सिविल अस्पताल में पुलिस वालों को चकमा दे दिया।
जानकारी के मुताबिक गोराया पुलिस थाने में तैनात एएसआई हरभजन सिंह और एएसआई मनजीत सिंह रविवार को एक चोर का मेडिकल करवाने सिविल अस्पताल पहुंचे थे। चोरी के केस में नामजद आरोपी नवनीत सिंह नीटा पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव रंधावा गोराया काफी समय से भगौड़ा था। उसने अदालत में सरेंडर कर दिया और पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया था।
आज जब गोराया की पुलिस उक्त आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंची। इस दौरान नीटा ने बाथरूम जाने के लिए कहा। जब बाथरूम जाने के काफ़ी टाइम तक वह बाथरूम से बाहर नही आया तो पुलिस ने बाथरूम चेक किया । पता चला कि नीटा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।