पंजाब सरकार का बड़ा एकशन, 3 अफसरों को किया सस्पेंड

आज की ताजा खबर पंजाब

तीनों अफसरों पर 11 करोड़ के घोटाले का आरोप, प्लानिंग विभाग व सीएम फंड के लिए आई रकम का किया मिसयूज

टाकिंग पंजाब

पंजाब। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा एकशन लेते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के 3 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इन तीनों अफसरों पर आरोप है कि इन्होेंनें प्लानिंग विभाग व सीएम फंड के लिए आई रकम का मिसयूज कर 11 करोड़ का घोटाला किया है। सस्पेंड किए अफसरों में ब्लॉक डेवलपमेंट एवं पंचायत अफसर जतिंदर सिंह ढिल्लों, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) गुरदीप सिंह व सीनियर असिस्टेंट चंद सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रोपड़ के जिला डेवलपमेंट एवं पंचायत अफसर अमरिंदर चौहान किसी दूसरे केस की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें आनंदपुर साहिब के बीडीपीओ ऑफिस में हुई खरीद में कुछ गड़बड़ी नजर आई। जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच शुरू की जिसमें यह गड़बड़ी पकड़ी गई।

इस तरह किया गया घोटाला…

प्लानिंग बोर्ड ने बीडीपीओ ऑफिस को 7.38 करोड़ की ग्रांट भेजी थी। यह ग्रांट इसी साल 10 जनवरी को मिली। बीडीपीओ ऑफिस ने उसी दिन 6.5 करोड़ की रकम खर्च कर दी। इस संबंध में ऑफिस रिकॉर्ड में न कोई कोटेशन है व न ही कोई बिल है। विभाग यह रकम खर्च नहीं कर सकता था क्योंकि पंजाब में विधानसभा चुनाव की वजह से 8 जनवरी को ही कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका था। इस तरह यह घोटाला किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *