पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कोमल बंगा ने हासिल किया पहला स्थान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में जनसंख्या नियंत्रण व वैश्विक जनसंख्या के मुद्दों से संबंधित इस विकट परिस्थिति के प्रति छात्राओं में जागरूकता पैदा करने हेतु विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें +1 एवं +2 की कुल छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों के माध्यम से छात्राओं ने बहुत ही खूबसूरत व ज्ञानवर्धक संदेश दिया कि जनसंख्या को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है व जनसंख्या की वृद्धि से संसाधनों की कमी,अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी, भूखमरी एवं सामाजिक बुराइयों आदि जैसी कई गंभीर समस्याएं पैदा होती हैं व बढ़ती हुई जनसंख्या पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है।
प्रिंसिपल प्रो. डॉ.अजय सरीन ने छात्राओं द्वारा बनाए पोस्टरों व संदेशों की सराहना की व कहा कि देश में जनसंख्या विस्फोट ने हमारे विकास को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है जितनी बड़ी देश की जनसंख्या, उतनी बड़ी समस्याएं। इसलिए दुनिया के अस्तित्व को सुरक्षित एवं बेहतर बनाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण अति आवश्यक है जिससे देश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर रह सकता है। स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने कहा कि एचएमवी इस प्रकार की गतिविधियों को बार-बार आयोजित करके छात्राओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहता है। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कोमल बंगा ने पहला, शैफरीन ने दूसरा, विधिता शर्मा ने तीसरा व कामाक्षी व सृष्टि जैन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।