यह करार के द्वारा हम छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान दे पाएंगे- डॉ. पीयूष शर्मा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस साउथ कैंपस शाहपुर ने ऑर्थोपेडिक्स और न्यूरोलॉजिकल आईपीडी व ओपीडी स्थितियों के बारे में जानकारी सांझा करने के लिए गंगा ऑर्थोकेयर अस्पताल के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार पर हस्ताक्षर के समय गंगा ऑर्थोकेयर अस्पताल की ओर एमएस ऑर्थो(ऑर्थोपेडिक्स सर्जन) डॉ. पीयूष शर्मा, मैनेजिंग डायरैक्टर सुंगधा शर्मा व सीटी ग्रुप की ओर से डॉ. अरूण, डॉ. रिया मौजूद थे। करार के बारे में बातचीत करते हुए गंगा ऑर्थोकेयर अस्पताल के अधिकारी डॉ. पीयूष शर्मा ने कहा कि हम सीटी ग्रुप के साथ यह करार करके बेहद खुश हैं, क्योंकि इस करार के द्वारा हम छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान दे पाएंगे।
इसके साथ ही हम छात्रों को आईपीडी, ओपीडी और आपतकालीन सेवाएं प्रदान करेंगे व यह छात्रों के समग्र विकास के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। कैंपस डायरैक्टर (कार्यवाहर) डॉ.अनुपम शर्मा ने कहा कि हम अपने छात्रों को सभी सुविधाएं प्रदान करते हैं ताकि वे व्यावहारिक व सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त कर सकें। जीएनडीयू कॉलेज की डायरैक्टर डॉ.कुलदीप ग्रेवाल, सीटीआईएचएस की प्रिंसिपल डॉ. सीमा अरोड़ा ने भी इस करार को करने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की व टीम को बधाई दी।