केंद्र सरकार पर किसानों का आरोप.. जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए..
टाकिंग पंजाब
पंजाब। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले किसानों ने रविवार सुबह 11 बजे रेल ट्रैकों पर धरना लगा दिया। किसानों ने तीन बजे तक रेल पटरी पर धरना लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान किया है। किसानों का आरोप है कि दिल्ली में किसान आंदोलन समाप्त करवाने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए।
वहीं दिल्ली-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे फाटक पर किसानों ने धरना लगाने का एलान किया हुआ है। इस प्रदर्शन के कारण जहाँ रेल का सफऱ करने वालों के लिए परेशानी होगी वहीं सड़क मार्ग भी बंद होने के कारण आवाजाई प्रभावित होगी।
प्रभावित होने की संभावना वाली ट्रेनों में दोपहर 1 बजे अमृतसर पहुंचने वाली दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, शान-ए-पंजाब, अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 09613, इंटर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल 12411, अमृतसर एक्सप्रेस 19611, कटिहार.अमृतसर स्पेशल 15707 आदि मुख्य हैं।
✳️ देखिये ट्रेन ट्रैक पर महिलाओ का दम ✳️
किसान नेताओं का कहना जब तक लखीमपुर खीरी के आरोपियों को सजा व अग्निपथ स्कीम नहीं हटाते तब तक धरने प्रदर्शन रहेंगे जारी