इनोसेंट हार्ट्स लोहारां में सेफ स्कूल वाहन योजना पर अवेयरनेस सेमिनार आयोजित

शिक्षा

इस प्रकार के सेमिनार करवाना हमारे स्कूल की विशेषता रही है- प्रिंसिपल शालू सहगल

टाकिंग पंजाब

जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स, नकोदर रोड, लोहारां में ट्रैफिक जागरूकता फैलाने के लिए ट्रेफिक एजुकेशन सैॅल द्वारा स्कूल बस चालकों के लिए सेफ स्कूल वाहन योजना के तहत एक अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में एएसआई शमशेर सिंह व हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह ने सेफ स्कूल वाहन योजना से सबको अवगत करवाया। एएसआई शमशेर सिंह ने सभी बस ड्राइवरों, कंडक्टरों व हेलपरों को शपथ दिलाई कि ये सब ट्रैफिक के नियमों का पालन अपना फर्ज़ समझकर करेंगे।

उन्होंने सबको समझाया कि उनको विद्यार्थियों व अभिभावकों से कैसे व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद ड्राइवरों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल शालू सहगल,ट्रांसपोर्ट इंचार्ज नीरज कुमार, सीनियर ट्रांसपोट इंचार्ज सतीश कुमार भी उपस्थित थे। विद्यालय की प्रिंसिपल शालू सहगल ने इस मौके पर कहा कि ट्रैफिक पुलिस इस प्रकार के अवेयरनेस सेमिनार लगाकर बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी हमेशा हमारी प्राथमिकता रहे हैं व इस प्रकार के सेमिनार करवाना हमारे स्कूल की विशेषता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *