छात्रों ने अपने फेस और हाथों में तिरंगे पकड़ देशभक्ति के गाए गीत
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के इंटर कॉलेज फ्रेंड्स कॉलोनी ब्रांच द्वारा भारत की आज़ादी को समर्पित देशभक्ति का कार्यकम्र का आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल कैंपस व छात्र देशभक्ति के रंग में रंगे हुए थे।
छात्रों द्वारा “तेरी मिटटी में मिल जावां, मेरा भारत महान” पर कोरियोग्राफी, वन नेशन इन् यूनिटी पर डांस व ग्रुप डांस पेश किया गया। इस के अतिरिक्त छात्रों ने अपने फेस और हाथों में तिरंगे पकड़ देशभक्ति के गीत गाते हुए आज़ादी के जश्न मनाया।
ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों और अध्यापकों को आज़ादी के पर्व की बधाई देते हुए आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले देशभगतों को सलाम किया।