पंजाबी फिल्में सदैव अपनी सभ्यता व संस्कृति से जोड़ती हैं- प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाबी फिल्म ‘यार मेरा तितलियां वरगा के प्रमुख कलाकार व गायक गिप्पी गरेवाल, नायिका तनु व कलाकार कर्मजीत अनमोल आज हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर मे पहुंचे। वहां पर कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लांटर देकर उनका स्वागत किया।
गिप्पी गरेवाल ने छात्राओं के साथ अपनी आगामी फिल्म के बारे में बातचीत की व 2 सितम्बर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘यार मेरा तितलियां वरगा देखने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान कलाकार कर्मजीत अनमोल व नायिका तनु ने भी फिल्म संबंधी जानकारी दी।
प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने कहा कि पंजाबी फिल्में सदैव अपनी सभ्यता व संस्कृति से जोड़ती हैं। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री की सफलता हेतु शुभकामनाएं व आयोजक टीम को बधाई दी।
मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कुलजीत कौर, रमा शर्मा, डॉ. राखी मेहता, पंकज ज्योति, लखविंदर सिंह, रवि मैनी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर टीचिंग व नान-टीचिंग के सदस्य उपस्थित रहे।