इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विजेता टीम को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के स्टेडियम में चल रहे ज़ोन-2 क्रिकेट व वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन आज मुख्यातिथि अमरजीत सिंह (ज़ोनल प्रधान, प्रिंसिपल गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवली रोड) तथा विशेष अतिथि विक्रम मल्होत्रा (डीपीई स्पोट्र्स) के हाथों संपन्न हुआ।
इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शानदार जीत हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। क्रिकेट में अंडर-14 वर्ग (लड़कों) में इनोसेंट हार्ट्स की टीम ने गवर्नमेंट मिडल स्कूल लोहार नंगल को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया तथा अंडर-17 वर्ग क्रिकेट में इनोसेंट हाट्र्स लोहारां की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वॉलीबॉल में इनोसेंट हाट्र्स लोहारां ने अंडर-14 तथा अंडर-17 वर्ग में (लड़कियों ने) प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंडर-19 में (लड़कियों ने) तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में इनोसेंट हाट्र्स लोहारां ने अंडर-14 व अंडर-17 वर्ग (लड़कों ने) में खेलकर दूसरा स्थान प्राप्त किया
अंडर-19 में तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर इनोसेंट हाट्र्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने शालू सहगल (प्रिंसिपल लोहारां), क्रिकेट कोच अमित व एचओडी स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज को यह टूर्नामेंट की सफलता के लिए बधाई दी।