एचएमवी की बीएससी की छात्राओं ने पाया यूनिवर्सिटी में शीर्ष स्थान पर
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की बीएससी (बायोटेक्नालोजी) सेमेस्टर – 2 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप पोजीशनें हासिल कर कालेज का नाम रौशन किया है। छात्रा सहजदीप सैनी ने 700 अंकों से प्रथम स्थान तथा अदीबा सिद्दीकी ने 688 अंकों से दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने छात्राओं तथा विभागाध्यक्ष डॉ. जतिंदर कुमार को बधाई देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।