एचएमवी की बीए इंग्लिश आनर्स की छात्राओं ने पाई पहली 3 यूनिवर्सिटी पोजीशन

शिक्षा

प्रिंसिपल प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा डॉ. ममता को दी बधाई 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की बीए सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने पहली तीन यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। तन्वी व कल्याणी ने 100 में से 71 अंक लेकर प्रथम, सरगमजीत कौर, मंदिरा जोशी, दमनप्रीत व हिमांशी ने 70 अंकों के साथ दूसरा व बवलीन ने 68 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा डॉ. ममता को बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती रितु बजाज, श्रीमती लवलीन कौर, श्री नीरज अग्रवाल व श्री परमिंदर सिंह ने भी छात्राओं को बधाई दी। छात्राओं ने अपनी उपलब्धि के लिए कालेज का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *