काल पर छात्राओं को दी जा रही है धमकी.. कहा.. तेरा वीडियो भी है, वायरल कर देंगे..
उधर दूसरी तरफ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में रातों-रात हॉस्टल के सारे वार्डन बदल दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक 2 वार्डन को सस्पेंड भी किया गया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी की छात्रा के 2 साथियों सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे आज पूछताछ होगी। छात्रा व बाकी 2 आरोपियों को आज ही कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।
24 सितंबर तक छुट्टी की घोषणा के चलते लड़कियां हॉस्टल खाली कर घर जा रही हैं। परिवार के लोग माहौल ठीक होने के बाद उन्हें भेजने की बात कह रहे हैं। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी एक हफ्ते के लिए बंद कर दी गई है। स्टूडेंट्स को 19 से 24 सितंबर तक पढ़ाई बंद होने का नोटिस भेज दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने पूरे मामले की जांच के लिए 5 मेंबर्स की कमेटी बनाई है।
दूसरी तरफ सोमवार सुबह काफी संख्या में अभिभावक अपनी बेटियों को हास्टल से ले जा रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी बेटियां यहां सेफ नहीं हैं। रविवार से ही गर्ल्स हास्टल मेंसे कई युवतियां खुद ही हास्टल छोडक़र अपने घर लौट रही हैं और कुछ के स्वजन डर के कारण उन्हें लेने पहुंच रहे हैं। अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट रिकार्ड को देखकर अपनी बेटियों को यहां पढ़ने के लिए एडमिशन कराया, लेकिन, अब शर्मनाक घटना के बाद उन्हें लग रहा है कि उनकी बेटियां हास्टल में सेफ नहीं हैं।
कुछ अभिभावकों ने कहा कि ऐसी घटना के बाद एक ही दिन में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रैकिंग नीचे गिर गई है, जहां बेटियां सेफ नहीं है वहां ऐसी पढ़ाई करवाने का भी कोई फायदा नहीं। दरअसल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम टाप यूनिवर्सिटी में लिया जाता है। इस यूनिवर्सिटी में कई राज्यों के विद्यार्थी पढऩे आते हैं। लेकिन इस घटना के बाद अभिभावकाें का चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बुरे प्रबंधों के चलते उस पर से विश्वास टूट गया है।