पुलिस की सख़्ती के आगे टूटा आरोपी.. गुनाह किया कबूल.. 2 लाख 64 हज़ार व स्कूटरी बरामद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। दामोरिया पुल के पास हुई 5 लाख 64 हज़ार की लूट को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पुलिस ने कुछ हीं घंटे में इस लूट के मास्टरमाइंड को ग्रिफ्तार भी कर लिया है। लूट की वारदात के बारे में बताते हुए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ,डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने
इसकी पृष्टी की है।
पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू,डीसीपी जसकिरणजीत सिंह बताया कि राकेश कुमार पुत्र युद्धवीर वासी न्यू गांधी नगर ने सुबह 11:30 बजे के करीब पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था।
जब वह दामोरिया पुल के पास पहुंचा तो अज्ञात लुटेरा उसकी एक्टिवा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
उसमें 5 लाख 64 हज़ार की नकदी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एडीसीपी बलविंदर रंधावा की देख में थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने जब राकेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने लूट का झूठा नाटक रचा था।
लूट की रकम उसने मनी अरोड़ा पुत्र किशनलाल वासी न्यू गांधी नगर से बैंक में जमा करवाने के लिए ली थी। पुलिस ने आरोपी से लूट की रकम से 2 लाख 64 हज़ार और स्कूटरी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर आईपीसी की धारा 379 बी और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।