पंजाब के पूर्व खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढी आए कानून के घेरे में …जमानती वारंट जारी 

आज की ताजा खबर क्राइम
महिला ने लगाया धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिलाने के नाम पर 40 लाख लेने का आरोप
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। पंजाब के पूर्व खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढी पर एक महिला से टिकट दिलाने के बदले में 40 लाख रूपए देने के आरोप लगे हैं। हालांकि यह आरोप केवल पूर्व खेल मंत्री पर ही नहीं, बल्कि बाड़ी के बरौलीपुरा निवासी बांकेलाल पुत्र किशनलाल, पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाले हरिचरण जाटव पर भी लगाए गए हैं। बाड़ी के पास हवेली पाड़ा की रहने वाली ममता अजर पत्नी मुकेश अजर ने कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है कि पूर्व खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढी ने उसे धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट दिलाने का दावा किया।    इसकी एवज में 40 लाख रुपए मांगे। महिला का कहना है कि उसने टिकट के लिए इन लोगों को 40 लाख रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद न तो टिकट मिला और न ही इन लोगों ने पैसे वापस लौटाए। सके बाद राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी एमजीएम अदालत ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर एक महिला से 40 लाख रुपए लेने के आरोप में जमानती वारंट जारी कर दिया है।

   सोढ़ी को 21 अक्तूबर तक अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।वहीं इस मामले में एक अखबार के साथ बात करते हुए राणा गुरमीत सोढी के बेटे हीरा सोढ़ी ने कहा है कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है। अब यदि उनके पिता के नाम पर कोई व्यक्ति पैसे का गबन कर दे तो इसमें उनका क्या कसूर। उनके पिता पर लगाए गए आरोप झूठे साबित होंगे व न्याय मिलेगा। कानून पर उन्हें विश्वास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *