5 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता ट्रॉफी की हासिल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के लिए पिछले कुछ दिन गौरव से भरे रहे हैं क्योंकि छात्रों ने आईकेजी-पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जोनल यूथ फेस्टिवल में कई पुरस्कार जीते हैं।
डायरेक्टर,डिवीज़न ऑफ़ स्टूडेंट्स वेलफेयर , नितिन अरोड़ा के मार्गदर्शन में दिन-रात अभ्यास करने के बाद, छात्रों ने आईकेजी-पीटीयू जोनल यूथ फेस्टिवल 2022 में 5 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीते हैं व उपविजेता ट्रॉफी हासिल की है।
उन्होंने माइम, सोलोगजल, सोलो क्लासिकल, सोलो इंस्ट्रुमेंटल (तबला), और ग्रुप शब्द में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाबी हासिल की है, जबकि भंगड़ा, सोलो लोक गीत, ग्रुप सांग, स्किट, वार और वेस्टर्न ग्रुप सांग मे रजत जीता और गिद्दा, वन एक्ट प्ले, और डिबेट मे कांस्य पदक हासिल किया है।
इतना ही नहीं सीटी इंस्टीट्यूट के एक छात्र सौरव ने गजल सोलो सॉन्ग आईकेजी-पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जोनल यूथ फेस्टिवल में गोल्ड हासिल किया है।
सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी व वाइस चेयरमैन हरपीत सिंह ने सभी विजेताओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में भी शुभकामनाएं दी।