विद्यार्थी व अध्यापकों ने एक-दूसरे की हथेलियों पर बनाए मेहंदी और टैटू के डिज़ाइन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हाट्र्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन व इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स जालंधर ने करवाचौथ उत्सव की पूर्व संध्या पर मेहंदी डिजाइन, टैटू मेकिंग व नेल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सभी राज्यों की समृद्ध संस्कृति, विरासत, परंपराओं व रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिससे लोग भारत की विविधता को समझने औ रसमझाने में सक्षम हो सकें। इनोसेंट हाट्र्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थी व अध्यापकों ने एक-दूसरे की हथेलियों पर मेहंदी और टैटू के डिज़ाइन बनाए।
उनके द्वारा नाखूनों को पेंट करके, सजाकर नेलआर्ट की रचनात्मक गतिविधि का आनंद लिया गया। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह व ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी द्वारा विजेताओं को बधाई दी गई और प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
इनोसेंट हाट्र्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मेहंदी डिजाइन प्रतियोगितामें प्रज्ञा व रोशनी ने प्रथम व मेधवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। नेल आर्ट प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इनोसेंट हट्र्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में मेहंदी डिज़ाइन प्रतियोगिता में मुस्कान (एमबीए प्रथम सेमेस्टर) ,नेल आर्ट प्रतियोगिता में सेज़ल (बीबीए तीसरा सेमेस्टर) और टैटू मेकिंग प्रतियोगिता में डेज़ी (बीसीए पाँचवा सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।