शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में 34वें वार्षिक पारितोषिक वितरण दिवस का आयोजन

शिक्षा
  1. दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए किया गया पुरस्कृत

टाकिंग पंजाब

जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में कृष्णा ज्योति (पेट्रन) के आशीर्वाद से व डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) के प्रोत्साहन से विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली की देखरेख में विद्यालय परिसर में कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत करने हेतु वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
   समारोह में डॉ. गिरीश बाली व मेजर अमित सरीन विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित हुए। संजय सभ्रवाल (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी,एडिशनल एडवोकेट जनरल, पंजाब), पीपी सिंह आहलूवालिया (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), प्रो. सरला भारद्वाज (मेंबर ऑफ़ मैनेजिंग कमेटी),प्रो सोमनाथ शर्मा, बीबी ज्योति (ट्रस्टी), आर. आर. पी.शारदा (ट्रस्टी), विभा शारदा (मैनेजर,शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल), मंजू जोशी (मेंबर ऑफमैनेजिंग कमेटी), डॉ. सुमति, डॉ.आकांक्षा, डॉ.आशीष, प्रो. राजन (डीएवी विश्व विद्यालय जालंधर),  पूजा धवन, नीरू नैय्यर (पूर्व प्रधानाचार्या), विवेक पब्बी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रिंसिपल प्रवीण सैली, रमनदीप कौर, ममता महेंद्रू, हेड बॉय तथा हेड गर्ल ने ‘दुर्गा द्वार’ पर गणमान्य सदस्यों का स्वागत किया।
  कार्यक्रम के आरंभ से पूर्व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। माननीय सदस्यों द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलन के पश्चात ‘समर्पण’ विषय की भावना को आत्मसात करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्या  प्रवीण सैली ने मुख्य अतिथियों व उपस्थित गणमान्य सदस्यों का परिचय देते हुए उनका हार्दिक स्वागत किया।
  विद्यार्थियों ने ऋतु देवगन और  मेघा कुमार के निर्देशन में वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का वर्णन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित पंजाब के प्रसिद्ध ‘लोकनृत्य’ झूमर व भाँगड़ा की प्रस्तुति ने सभी को झूमने को विवश कर दिया। डॉ.सुविक्रम ज्योति तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने मुख्य अतिथि मेजर अमित सरीन, डॉ. गिरीश बाली के साथ दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया।
  समस्त शिव ज्योति परिवार ने राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। नीनू सिंह मिन्हास, मेघाकुमार,  पूजा सोढ़ी व विद्यार्थियों ने सफतलापूर्वक मंच-संचालन किया।  हिमानी शर्मा, शालू मागो, भूपेंद्रजीत सिंह व गुरिंदर कौर ने तकनीकी कार्य व्यवस्था में सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *