इस अवसर पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर शाखा में प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा के नेतृत्व में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर लंगर सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर की शुरुआत में स्कूल प्रिंसिपल एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने गुरु का शुक्राना करते हुए अरदास की और उसके बाद पुलाव और चाय प्रसाद के लंगर को संगत में बांटा गया। जिसमें स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ़ ने समूह संगत को लंगर बांटा एवं गुरु जी की वाणी का जाप किया। इस शुभ अवसर पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी स्टाफ मेंबर्स को बधाई देते हुए कहा की हमें भी श्री गुरु रविदास जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए क्योंकि उनकी जीवनी आज भी समाज को मानवता तथा एक जुट होकर रहने का मार्गदर्शन देती है।