चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने की जस्टिस आनंद के द्वारा दिए गए बेहतरीन लेक्चर की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों के लिए एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज और वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जस्टिस एसडी आनंद मुख्य वक्ता रहे। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की जिनका स्वागत डायरेक्टर डॉ. एससी शर्मा द्वारा किया गया।
जस्टिस आनंद ने एक प्रतिष्ठित सोली सोराबजी के हवाले से कानूनी पेशे के महत्व पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि “यह कमाई नहीं है बल्कि इसकी पूर्वी और जिम्मेदारियों से कहीं ज्यादा है”। उन्होंने एफआईआर रद्द करने के मामले सहित आपराधिक कानून में समान प्रावधानों का भी उल्लेख किया। छात्रों ने सत्र का आनंद लिया और अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए कई प्रश्न पूछे।
चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जस्टिस आनंद के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा दिए गए बेहतरीन लेक्चर की सराहना की। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने वोट ऑफ़ थैंक्स किया व प्रो. अमृतपाल कौर, प्रो. मोनिका खन्ना व प्रो. निधि शर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया।