अगर उनके बेटे की हत्या के मामले में उन्हें 1 माह के अंदर इंसाफ नहीं मिला तो एफआइआर वापस ले वह छोड़ देंगे देश
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। अपने पुत्र सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वालों को सजा दिलाने की मांग करने वाले बलकौर सिंह अब पंजाब पुलिस को चेतावनी दी है। सिद्दू मूसेवाला के पिता का कहना है कि अगर आप मेरे बेटे को गैंगस्टरों का हिस्सा बनाते हो तो मैं 25 नवंबर को अपनी एफआइआर वापस ले लूंगा व आपका काम बिल्कुल आसान कर दूंगा। उन्होंने कहा कि वह वादा करते हैं कि वह एक महीने तक इंतजार करेंगे व उसके बाद देश छोड़ के चले जाएंगे। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस वीडियो के राहि पंजाब पुलिस को एक महीने का अल्टीमेटम दे दिया है। इस वीडियों में बलकौर सिंह यह कहते दिख रहे हैं कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता तो वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की एफआइआर वापस लेकर देश को छोड़ देंगे।
मूसेवाला के पिता ने कहा कि आरोपी हिरासत में थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी यूएसए तक फोन काल होती रहीं। भावुक बलकौर सिंह ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज कोई कलाकार उनके साथ नहीं खड़ा है। इस वीडियो में उन्होंने पंजाब के डीजीपी से समय देने व उनका दुख-दर्द सुनने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि जो सरकार सच नहीं बोल सकती, उससे उन्हें इंसाफ की उम्मीद नहीं है।