प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को कठिन परिश्रम करते रहने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की एमएससी बॉटनी सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। गगनदीप कौर ने 822/900 अंक लेकर प्रथम स्थान व रीमा ने 799/900 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को कठिन परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया, डॉ.श्वेता चौहान, डॉ. नीतिका कपूर,मैडम रमनदीप कौर, मैडम हरप्रीत कौर व डॉ. शुचि भी उपस्थित थे।