हत्या में शामिल थे कुल 6 शूटर, जिनमें 4 शूटर हरियाणा व 2 शूटर थे पंजाब के
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। पंजाब में लगातार हिन्दू नेता आंतक के निशाने पर हैं व इन हिंदू नेताओं की हत्याएँ भी हो रही है। कुछ दिन पहले शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या को जहां खालिस्तानी समर्थकों से जोड़ा जा रहा है, वहीं पंजाब के फरीदकोट जिले में गुरुवार सुबह डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की गोली मारकर की गई हत्या का भी खालिस्तानी एंगल लग रहा है।
ताजा खबर यह है कि डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या करने वाले हत्यारों को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पंजाब के फरीदकोट से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों में से 26 साल का जितेंद्र रोहतक का रहने वाला है, जबकि 2 नाबालिग आरोपी भिवानी व रोहतक के हैं। हत्या में कुल 6 शूटर शामिल थे, जिनमें 4 शूटर हरियाणा के जबकि 2 पंजाब से हैं। हत्या में शामिल सभी मॉड्यूल कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार व लॉरेंस विश्नोई के इशारे पर काम कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि इन सभी के पीछे भी पाकिस्तान में बैठे खलिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा के लिंक सामने आ रहे हैं। हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस ने फरीदकोट शहर में दो संदिग्ध युवकों के घरों पर दबिश दी है। सादिक रोड पर रहने वाले भूपिंदर सिंह गोल्डी व मनप्रीत सिंह मनी पर घर छापामारी की गई है। दोनों ही युवक पिछले 5 दिनों से गायब हैं व नशा करने के आदी हैं।