लड़कियों के एकल वर्ग में जालंधर की समृद्धि ने कांशी को 21-15, 21-16 से हराया
टाकिंग पंजाब
जालंधर। रायजादा हंसराज स्टेडियम में चल रही पंजाब स्टेट जूनियर एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप 2022 (अंडर-19) के दूसरे दिन आज टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले हुए। इस फाइनल में जालंधर ने गुरदासपुर को 3-2 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। शुक्रवार को हुए टीम इवेंट के मुकाबलों के एकल वर्ग (लडक़े) में गुरदासपुर के ईशान ने जालंधर के दिव्यम को 16-21, 24-22, 21-18 से मात दी।
लड़कियों के एकल वर्ग में जालंधर की समृद्धि ने कांशी को 21-15, 21-16 से हराया। लडक़ों के युगल मुकाबलों में अर्शित और स्वानिक की जोड़ी ने जालंधर के अंकित और मृदुल को 21-13, 21-14 से मात दी। लड़कियों के युगल मुकाबलों में जालंधर की मान्या और लीजा की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरदासपुर की तनिष्का एवं कांशी को 21-3, 21-3 से हराया।
इसी प्रकार मिश्रित मुकाबलों में जालंधर के अंकित और मान्या की जोड़ी ने गुरदासपुर के अक्षित और अंजलि की जोड़ी को 21-14, 21-23, 23-21 से हराया। इस तरह गुरदासपुर को 3-2 से हराकर जालंधर चैंपियन बना।