पुरानी रजिंश का लग रहा है मामला, पुलिस ने खंगाली दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज
टाकिंग पंजाब
आदमपुर। पंजाब में गोलियां चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है व पटाखों की तरह पंजाब में गोलियां चल रही हैं। कुछ ही घंटों में 3 जगह गोलीबारी होना इस बात को साबित कर रहा है कि अपराधियों में अब कानून का खौफ नहीं रह गया है। शहर में देर रात दो जगह पर फायरिंग के मामले सामने आए हैं। पहला मामले में बस्ती बावा खेल में कुत्ते को लेकर झगड़े में एक व्यक्ति की तरफ से किए गए हवाई फायर का था तो दूसरे मामले में कपूरथला चौक के पास लुटेरे हवाई फायरिंग करके सिगरेट के खोखे वाले व ऑटो चालक को लूट कर ले गए। यहां तक तो मामला लूट का था, लेकिन जालंधर के आदमपुर में हथियारबंद बदमाशों ने गांव हरिपुर में एक युवक पर तो ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में युवक के पैर में गोलियां लगी, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मामला आज सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। इस मामले में एक बड़ा खुलासा भी सामने आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति पर गोलियां गांव के ही युवकों ने चलाई थी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के साथ पुरानी रजिंश को लेकर युवकों ने गोलियां चलाई। इस घटना को लेकर पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवक का खेतीबाड़ी के साथ दूध का काम है व उसने घर में पशु रखे हुए है। सुबह करणजीत अपनी डेयरी में दूध की धारा निकालने आया हुआ था, तभी युवकों ने उस पर 3 फायर कर दिए। करणजीत को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल में रैफर कर दिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने व उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है।