कहा.. मोदी यह न भूलें कि पावर आती जाती है..लोग कहते थे इंदिरा गांधी को कोई नहीं हटा सकता, लेकिन उन्हें भी जाना पड़ा।
टाकिंग पंजाब
राजस्थान। कुछ समय में देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है। किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे वहीं, नौजवान भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलें देंगे। यह भविष्यवाणी किसी ज्योतिष ने नहीं, बल्कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की है। मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि आने वाले समय में देश के हालात बिगड़ने वाले हैं। कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है, जिसके लिए सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है। मलिक ने तो यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी यह न भूलें की पावर आती जाती है। देश को इतनी बुरी स्थिति में न पहुचाएं कि उसे फिर से सुधारा न जा सके। सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं ब्रह्म वाक्य बोल रहा हूं। जिस देश में किसान और नौजवान खुश नहीं है, उस देश को कोई नहीं बचा सकता। पहले लोग कहते थे कि इंदिरा गांधी को कोई नहीं हटा सकता, लेकिन उन्हें भी जाना पड़ा। मोदी जी को भी जाना पड़ेगा व यह समझना चाहिए कि पावर तो आती जाती है। इसलिए मोदी जी हालात इतने भी मत बिगाड़ो जिसे सुधारा नहीं जा सके। सत्यपाल मलिक ने अग्निवीर योजना को साजिश करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना सिर्फ किसान को खत्म करने की साजिश है। इसका कारण यह है कि किसानों के बच्चे पढ़ लिखकर सेना में अच्छे पदों पर जाते थे। अब सिर्फ 3 साल की सेना की नौकरी में युवा कुछ नहीं कर पाएंगे। केंद्र सरकार सेना को बर्बाद करने में जुटी है।