182 सीटों के रुझान में भाजपा को पूर्ण बहुमत.. आप का खुल सकता है खाता
टाकिंग पंजाब
गुजरात। हिमाचल के बाद अब गुजरात में हुए चुनाव के शुरुआती 128 एग्जिट पोल सामने आये थे उसमे भाजपा को 77 से 85 सीटे दी जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस को 36 से 46 व अन्य को 0 से एक सीट मिलती दिखाई दे रही थी। लेकिन अब सभी 182 सीटों के रुझान में भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल करती दिखाई दे रही है।
सभी सर्वे के बाद जारी एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में फिर से भाजपा की सरकार आ सकती है। इस चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आप का खाता भी गुजरात चुनाव में खुल सकता है। आप को एक एग्जिट पोल में 4 से 6 सीटे दी जा रही है वहीं कुछ पोल आप को 11 से 21 सीटे दे रहें है।
ताजा रूझानों में इडिया टीवी के मुताबिक बीजेपी को 112 से 121, काग्रेंस को 51 से 61, आप को 4 से 7 व अन्य को 1 से 3 सीटें मिल रही हैं। इसी तरह एक्सीस के पोल में बीजेपी 129 से 151, काग्रेंस 16 से 30, आप 9 से 21 व अन्य को 4 से 8, इटीजी के मुताबिक बीजेपी 139, काग्रेंस 30, आप 11 व अन्य 2, सी वोटर के अनुसार बीजेपी 128 से 140, काग्रेंस 31 से 43, आप 3 से 11 व अन्य को 2 से 6 सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा टुडेज चाणक्य ने तो बीजेपी को 150 सीटें दे दी हैं।
उसने काग्रेंस को 19, आप को 11 व अन्य को 2 सीटें दी है। महा एक्सिट पोल ने बीजेपी को 135, काग्रेंस को 33, आप को 10 व अन्य को 4 सीटें दी हैं। इन सभी के एक्सिट पोल में यह बात साफ दिखाई दे रही है कि गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।