सिद्धू मूसेवाला के पड़ोसी जगतार सिंह ने निकाली थी दुश्मनी. .गैंगस्टरों को देता था मूसेवाला की पल पल की खबर
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या के मामले की जा रही जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पुलिस को पता चला है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में रेकी करने वाले पड़ोसी जगतार सिंह ने ही दुश्मनी निकाली थी। जगतार ने 2 साल पहले सिद्धू मूसेवाला का गीत लीक किया था। इस संबंधी 24 फरवरी 2020 को उसके खिलाफ श्री आनंदपुर साहिब में आईटी एक्ट तहत मामला भी दर्ज किया गया था। इसी दुश्मनी के चलते उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ व जग्गू भगवानपुरिया से हाथ मिलाया था। इतना ही नहीं जगतार सिंह ने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों का मुख भी सिद्धू मूसेवाला के घर की तरफ मोड़ रखा था, जिससे उसे पता चल जाता था कि सिद्धू घर से बाहर अकेला जा रहा है या नहीं। आपको बता दें इस हत्याकांड मामले में मानसा पुलिस ने जांच के बाद 7 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमैंटरी चालान पेश किया था। इसमें रेकी करने वाला मनदीप तूफान, मनी रइया, शूटर दीपक मुंडी व जगतार सिंह से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। इस पूछताछ दौरान मनदीप तूफान, मनी रईया ने कहा कि उन्होंने गैंगस्टर गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई व जग्गू भगवानपुरिया के इशारे पर इस हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पुलिस वाला बन कर सिद्धू की हत्या करने का प्लान बनाया था, जिसके लिए उन्होंने पुलिस की वर्दियों का भी इंतजाम कर लिया था। इस हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपी आल्टो कार में गांव मूसेवाला में घूमते रहे, लेकिन प्लान के बदलने पर मौके पर गांव जवाहर के में सिद्धू मूसेवाला पर हमला कर दिया गया।