हिंदू नेता की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप..पुलिस ने गोरिया को लिया हिरासत में
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पिछले लंबे समय से हिंदू नेताओं व कारोबारियों को जान से मारने के लिए धमकी भरे फोन आ रहे हैं। हाल ही में हिंदू नेता रोबिन सांपला को धमकी भरा फोन आया था व इससे पहले हिंदू नेता सुभाष गोरिया को भी धमकी भरे फोन आए थे। इन धमकी भरी कॉल आने व पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न करने से परेशान हिंदू नेता सुभाष गोरिया ने सरकार को परिवार समेत आत्महत्या करने की धमकी दे डाली है। हिंदू नेता की इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस गोरिया को हिरासत में लेकर थाना 5 ले आई। हिंदू नेता सुभाष गोरिया का कहना है कि पिछले एक महीने से उसे धमकी भरे फोन आ रहे हैं। वह बार-बार पुलिस कमिश्नर से लेकर थाने तक शिकायतें दर्ज करवाते आ रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि मैने पुलिस अधिकारियों को धमकी आने वाले फोन नंबरों की डिटेल के साथ रिकार्डिंग तक उपलब्ध करवा दी है, लेकिन फिर भी पुलिस न तो कोई कार्रवाई कर रही है व न ही उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा पर कोई ध्यान दे रही है। सुभाष गोरिया ने कहा कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उनके परिवारिक सदस्यों के अलावा उनके करीबियों को भी मारने की धमकियां देता है। वह उनके करीबियों को धमकाता है कि गोरिया का साथ छोड़ दो नहीं तो उन्हें भी मार डालेंगें। हिंदू नेता ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। गोरिया ने कहा कि कोई उसे आकर गोलियों से छलनी करके मारे उससे बेहतर है कि वह और उसका परिवार खुद ही आत्महत्या कर ले।